Gold Silver

एमजीएसयू में एबीवीपी व डूंगर कॉलेज में एनएसयूआई जीता

बीकानेर. छात्रसंघ चुनाव के बाद शनिवार को दोपहर 2 बजे तक सभी कॉलेजों व विश्वविद्यालयों के परिणाम सामने आ गए है। सुबह से ही छात्रों के मन में अपने प्रत्याशी के विजय मुद्रा व उनके जीत की घोषणा के लिए बेसब्री से इंतजार करते रहे। सुबह 10 बजे के बाद कुछ कॉलेजों में मतगणना शुरू हुई तो कुछ कॉलेजों में 10.30 बजे के बाद मतगणना शुरू हुई। मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशी अपने समर्थकों के रैली निकाली कर गुलाल खेल व मिठाई बांटकर खुशियां मनाते हुए दिखाई दिए तो कहीं कुछ वोटों से पीछे रहे प्रत्याशी निराश दिखाई दिए। संभाग के सबसे बड़े विश्वविद्यालय में एबीवीपी ने जीत दर्ज की तो संभाग की सबसे बड़ी कॉलेज में एनएसयूआई ने जीत दर्ज की।

महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय
छात्रसंघ अध्यक्ष- लोकेन्द्र प्रतापसिंह, एबीवीपी

 

राजकीय डूंगर महाविद्यालय
छात्रसंघ अध्यक्ष- हरिराम गोदारा, एनएसयूआई

 

राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय
छात्रसंघ अध्यक्ष- निरमा मेघवाल, एनएसयूआई

बीजेएस रामपुरिया जैन कॉलेज
छात्रसंघ अध्यक्ष- संजयसिंह भाटी, निर्दलीय

नेहरू शारदा पीठ पीजी महाविद्यालय
छात्रसंघ अध्यक्ष- कृतिका पारीक, निर्दलीय

जैन कन्या महाविद्यालय
छात्रसंघ अध्यक्ष- निशा सोनी, निर्दलीय

जैन पीजी कॉलेज
छात्रसंघ अध्यक्ष- बिजेश बिश्नोई, एबीवीपी

राजकीय विधि महाविद्यालय
छात्रसंघ अध्यक्ष- रेवंत सिंह राठौड़, एबीवीपी

वेटरनरी कॉलेज
छात्रसंघ अध्यक्ष- विरेन्द्रसिंह

राजकीय पीजी महाविद्यालय, श्रीडूंगरगढ़
छात्रसंघ अध्यक्ष- जतना शर्मा, एबीवीपी

राजकीय महाविद्यालय, लूणकरणसर
छात्रसंघ अध्यक्ष- हंसराज बिजारणियां,

राजकीय पीजी महाविद्यालय, कोलायत
छात्रसंघ अध्यक्ष- ओमप्रकाश सोनी, एबीवीपी

राजकीय महाविद्यालय, खाजूवाला
छात्रसंघ अध्यक्ष- रोबिन चौधरी, एबीवीपी

प्राण्यराज डिग्री कॉलेज, बज्जू
छात्रसंघ अध्यक्ष- हंसराज मेघवाल, निर्दलीय

कैप्टन श्रेयांश मेमोरियल कॉलेज, बज्जू
छात्रसंघ अध्यक्ष- सोनिया विश्नोई, एबीवीपी

मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय, नोखा
छात्रसंघ अध्यक्ष- देवकिशन सारण, निर्दलीय

Join Whatsapp 26