
राजकीय डूंगर महाविद्यालय का परिणाम जारी, इस प्रत्याशी ने मारी बाजी






बीकानेर। छात्रसंघ चुनाव में शुक्रवार को हुए मतदान के बाद शनिवार सुबह 10 बजे से सभी कॉलेजों में मतगणना हुई जिसमें जिले की सबसे बड़ी कॉलेज राजकीय श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यायल में एनयूएसआई के उम्मीदवार हरिराम गोदारा को 1765 वोट मिले उनके सामने कृष्णकांत गोदारा को 1444 वोट मिले एबीवीपी के विकास मेघवाल को 914 वोट मिले, सुनील कुमार जाट को 183 वोट मिले। वहीं उपाध्यक्ष भरत 2309 वोट मिले, श्याम सुंदर 900, सुखविन्द्र को 1006 वोट मिले इस तरह उपाध्यक्ष पद पर भरत ने बाजी मारी, महासचिव पद पर श्रवण 2363 वोट मिले उनके सामने विशाल को 1835 वोट इस तरह से श्रवण महासचिव के पद विजयी हुए। सचिव पद पर चार उम्मीदवार थे जिसमें विकास सेवग 1246 वोट मिले और विजय घोषित हुए। उनके सामने बलराम को 961, रविन्द्र को 916 व सुरेन्द्र गहलोत को 1086 मत प्राप्त हुए।


