
मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय में निर्दलीय देवकिशन सारण बने अध्यक्ष






बीकानेर. मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय में निर्दलीय प्रत्याशी देवकिशन सारण ने अध्यक्ष पद पर बाजी मारी। देवकिशन 108 मतों, उपाध्यक्ष पर मोनिका उपाध्यक्ष 259 मतों व महासचिव पर संजू मेघवाल 48 मतों से विजयी रहे। अध्यक्ष पद 27, उपाध्यक्ष के 54, महासचिव के 45 व संयुक्त सचिव के 49 मत निरस्त किए गए।


