बच्चों को खतरा: केस सामने आने के बाद केन्द्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी; 10 साल तक के बच्चों को सुरक्षित रखने के निर्देश

बच्चों को खतरा: केस सामने आने के बाद केन्द्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी; 10 साल तक के बच्चों को सुरक्षित रखने के निर्देश

देशभर में पिछले 3 महीने में 100 से ज्यादा केस सामने आने के बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टोमेटो फ्लू को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसमें 12 साल तक की उम्र के बच्चों को विशेष सतर्क रखने के निर्देश दिए। इस बीमारी में बच्चों के शरीर पर लाल टमाटर की तरह छोटे-छोटे फफोले हो जाते हैं। इसके चलते इस बीमारी को हेल्थ विशेषज्ञों ने टोमेटो फ्लू नाम दिया है, जबकि इसका वैज्ञानिक नाम हैण्ड फूड एण्ड माउथ डिजिज (HFMD) है।

 

केन्द्र सरकार की एडवाइजरी जारी होने के बाद मेडिकल हैल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान ने भी सभी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल, सुप्रीडेंट, जिलों के सीएमएचओ और चीफ मेडिकल ऑफिसर्स को एडवाइजरी जारी करते हुए इस मामले में लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए है। जयपुर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर और जेके लॉन हॉस्पिटल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियांशु माथुर ने बताया कि इस बीमारी में बच्चे के फफोले होने के साथ ही बुखार भी आता है। ये एक तरह का सामान्य वायरल इंफेक्शन है, जो कुछ दिन बाद अपने आप ठीक भी हो जाता है।

ये दिखते है लक्षण
इस बीमारी की चपेट में आने वाले बच्चों में थकान, उल्टी, दस्त, बुखार, डि-हाइड्रेशन, जोड़ों की सूजन, शरीर में दर्द और सामान्य वायरल बीमारी जैसे लक्षण दिखाई देते है। इसके अलावा शरीर पर जगह-जगह फफोले हो जाते है, जो लाल टमाटर की तरह दिखते है। इन फफोलो के कारण बच्चों की स्कीन पर जलन भी होने लगती है। इस वायरस की चपेट में आने वाले बच्चे के शुरूआत में बुखार होने एक या दो दिन बाद, छोटे लाल धब्बे दिखाई देते हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |