
बीकानेर / महिला ने अपनी बेटी के साथ मिलकर पीटा, वीडियो भी बनाया, तीन के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज






खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़। एक महिला ने अपनी बेटी के साथ मिलकर मारपीट की और एक अन्य जने ने घटना का वीडियो बनाया तो पीड़ित ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। हडमानाराम पुत्र अनाराम मेघवाल निवासी बिग्गा ने इसी गांव की उमादेवी पत्नी श्रवणकुमार बावरी व उसकी पुत्री तथा खेताराम पुत्र गोपालराम मेघवाल पर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि 22 अगस्त की शाम को वह अपने खेत से बैलगाड़ी पर आ रहा था तो मार्ग में उमादेवी ने बेटी के साथ जैई चौसांगी लेकर रास्ता रोका व मारपीट की। खेताराम ने घटना का वीडियो भी बनाया। पार्थी ने कहा कि उमादेवी ने झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी भी दी। पीड़ित ने महिला पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया व पुलिस ने जांच हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार के सुपुर्द कर दी गई है। बता देवें इसी विवाद में खेताराम ने भी हड़मानाराम सहित एक दर्जन पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।


