
लंपी वायरस से हाईवे पर लगा गायों की लाशों का ढेर, फैल रही बदबू से रामदेवरा जा रहे जातरू परेशान, साँस लेना हुआ दुर्भर, सिस्टम मौन






– संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । प्रदेश भर में गोवंश पर आए संकट के बादल और गहरे होते जा रहे हैं। लगातार गोवंश की मौत होती जा रही है।मौत के मुंह में जा रही हैं मृत गोवंश को खुले में डाला जा रहा है जिससे अब दुर्गंध फैल रही हैं और महामारी का भी रूप ले सकती है।
स्थिति यह बनी हुई है की इन दिनों शहर ख़ाली हो गया है , लोग रामदेवरा निकल गए है । रामदेवरा जाने वाले पदयात्रियों का साँस लेना दुर्भर हो रहा है , यह इसलिए की लंपी वायरस से हाईवे पर गायों की लाशों का ढेर लगा हुआ है । फैल रही बदबू से रहे जातरू काफ़ी परेशान है । इसके बावजूद भी सिस्टम मौन है ।
हाईवे पर हालात और ज्यादा खराब है ज़हा नज़र डालो वहीं मृत गोवंश पड़ा मिल जाएगा । एक तरफ प्रशासनिक अधिकारी कहते हैं लंपी स्किन डिजीज से मरने वाले गोवंश को खुले में नहीं डाला जाएगा और गड्ढा खोदकर दफनाया जाएगा लेकिन प्रशासनिक आदेश सिर्फ कागजों तक ही सीमित है।
सरकार का सख़्त निर्देश है की ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी की टीम इस पर कार्य करेगी लेकिन यह आदेश सिर्फ हवा हवाई नजर आ रहे है , ना ही अधिकारी इस पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
बढ़ी डिब्बाबंद दूध की डिमांड
वहीं दुकानदार रामकिशोर पुंगलिया ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से डिब्बा बंद दूध की डिमांड ज्यादा बढ़ गई है। हर कोई डिब्बाबंद दूध की खरीदारी कर रहे हैं, क्योंकि गायों में फैली बीमारी इसे हर कोई डरा हुआ है। पहले की बात करें तो कभी कभी ही डिब्बाबंद दूध बिकता था अब तो हर कोई सूखे पाउडर दूध की मांग कर रहा है।


