Gold Silver

महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी : ABVP के लोकेंद्र और जाखड़ में काँटे की टक्कर, लोकेंद्र का पक्ष मजबूत क्यों?

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष कौन होगा? यह हर कोई जानना चाहता है। ये घोषणा शनिवार दोपहर तक होगी। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार वोटिंग की स्थिति संभावित नतीजे क्या रह सकते हैं, वो साझा कर रहे है। महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी में ABVP के लोकेंद्र और जाखड़ में काँटे की टक्कर मानी जा रही है ।

लोकेंद्र का पक्ष मजबूत क्यों?
3 फैक्टर हैं, जो लोकेंद्र सिंह के पक्ष में नजर आ रहे हैं। पहला फैक्टर ये है कि NSUI की ओर से इस बार कोई मैदान में नहीं है।

दूसरा राजपूत होने के कारण जातिगत फैक्टर का एडवांटेज मिल सकता है।

इसके अलावा एक फैक्टर ये भी है कि पिछली 2 बार से यहां ABVP जीतती आई है।

निर्दलीय भैराराम जाखड़ को फायदा, राजपूत वोट बंटे तो…
यहां चुनावों में राजपूत और जाट फैक्टर निर्णायक भूमिका निभाता है। लोकेंद्र के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार भवानी सिंह तंवर भी राजपूत हैं। ऐसे में राजपूत वोट बंटे तो उसका फायदा निर्दलीय जाट उम्मीदवार भैराराम जाखड़ को मिल सकता है।

ABVP ने महासचिव पद पर योगेश हर्ष को उतारा है। ऐसे में अध्यक्ष पद के नॉन राजपूत और नॉन जाट वोट लोकेंद्र सिंह को मिल सकते हैं। ऐसा राजनीतिज्ञ मानते है ।

Join Whatsapp 26