
ब्रेकिंग: बीकानेर सब्जी मंडी के पास हादसा, मौके पर हुई मौत, लोगों में आक्रोश






– मौके पर नयाशहर पुलिस जाप्ता तैनात
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सब्जी मंडी के पाास अभी-अभी एक ट्रक ने व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल नयाशहर पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। लोग प्रदर्शन कर रहे है। आरोप है कि नो एंट्री के बावजूद भी ट्रक यहां तक कैसे पहुंचा ? जानकारी के अनुसार इस हादसे में रामेश्वर लाल सुथार निवासी सर्वोदय बस्ती वार्ड 18 उम्र 60 वर्ष मौत हो गई।
https://www.youtube.com/watch?v=QZSsvDb58iI


