
केंद्र सरकार ने घोषित किए नाम, शिक्षा का राष्ट्रपति अवार्ड इस बार बीकानेर को!






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । शिक्षा का राष्ट्रपति अवार्ड इस बार बीकानेर की सुनीता गुलाटी और उदयपुर के दुर्गाराम मुवाल को दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने गुरुवार को इनके नाम घोषित किए है। इनमें सुनीता गुलाटी बीकानेर के सरकारी मूक बधिर विद्यालय में स्पेशल टीचर है जबकि बाल श्रम से चार सौ बच्चों को मुक्त कराने वाले दुर्गाराम मुवाल उदयपुर के सरकारी स्कूल में टीचर है।केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 46 टीचर्स की लिस्ट जारी की है, जिनको इस बार का राष्ट्रपति अवार्ड मिलना है। इस सूची में बीकानेर के राजकीय सीनियर सैकंडरी बधिर विद्यालय की सुनीता गुलाटी और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रज्ञापाड़ा के दुर्गाराम मुवाल काे शामिल किया है।


