
45 आबकारी निरीक्षकों के तबादले, पूगल वृत के निरीक्षक प्रदीप कुमार को सांगानेर लगाया






खुलासा न्यूज़, बीकानेर । आबकारी विभाग द्वारा आबकारी निरीक्षकों के तबादले किए गए है। इस सम्बंध में आबकारी आयुक्त कुमार पाल गौतम ने आदेश जारी किए है। जिनमें 45 निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है। पुगल वृत के निरीक्षक प्रदीप कुमार को सांगानेर लगाया गया है।


