
जिप्सम का अवैध खनन बन्द, वन-विभाग ने रास्ते को किया नष्ट






बीकानेर। क्षेत्र में अवैध रूप से जिप्सम के खनन को लेकर जिम्मेदार अधिकारी हरकत में आए हैं और अवैध रूप से जिप्सम खनन करने वाले कार्यों को बन्द करवाया है। इसी कड़ी में चक 6 एसजेएम में वन-विभाग ने बुधवार को यहां मौजूद रास्ते को नष्ट किया है। गौरतलब रहे कि जिप्सम का अवैध खनन व 23 अगस्त को लीज एरिया में हो रहा जिप्सम का अवैध खनन, शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं किया। इसमें खाजूवाला के चक 6 एसजेएम व बल्लर क्षेत्र में बड़े स्तर पर हो रहे अवैध खनन किया था। इसके बाद बुधवार को दोनों स्थानों पर जिप्सम का अवैध खनन बंद हो चुका है। खाजूवाला के चक 6 एसजेएम बी में सरकारी अराजीराज भूमि से अवैध रूप से जिप्सम निकाला जा रहा था। यहां ग्रामीणों ने हवाई फायरिंग की शिकायत की। इसके बाद यहां से अवैध जिप्सम माफिया मानो गायब से हो गए। मुख्य सडक़ से इस अराजीराज भूमि पर जाने के लिए वन-विभाग की भूमि में से होकर जाना पड़ता था। इस पर वन-विभाग ने बुधवार को रास्ता नष्ट किया है। इस पर माइनिंग अधिकारी अलर्ट हुए। इसके बाद बुधवार को यहां अवैध खनन बन्द हो गया। यहां से एक वीडियो जारी सामने आया। जिसमें जेसीबी ट्रक पर लादकर जिप्सम माफिया ले जाते दिखाई दिए।


