
छात्रसंघ चुनाव: पंजाबी गायक फ ाजिलपुरिया और अफ साना खान आज आएंगे बीकानेर






बीकानेर. छात्रसंघ चुनाव में वोटिंग के लिए महज एक दिन का समय बचा है। ऐसे में उम्मीदवार अपने वोटरों को रिझाने व अपनी तरफ के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे है। जिसमें वे अपने वोटरों के मनोरंजन के लिए बाहर से गायक भी बुला रहे है। ऐसे में बीकानेर में राजकीय डूंगर महाविद्यालय में आईएनएसओ पार्टी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुनील कुमार जाट के समर्थन में पंजाबी गायक कलाकार फाजिलपुरिया व अफ साना खान आएंगे। गुरुवार रात 8 बजे अवालोन फ्लोरिस इंटरनेशनल स्कूल के पास यह कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला के छोटे भाई दिग्विजय सिंह चौटाला भी मौजूद रहेंगे। अजय सांखला ने बताया कि आज होने वाले कार्यक्रम को सभी के लिए नि:शुल्क रखा गया है।


