Gold Silver

बीकानेर से खबर/ क्या कोटगेट की ज़िद्द भारी पड़ी ! , साहब का रेंज से बाहर तबादला, बीकानेर के पुलिस गलियारों में चर्चा

– संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट 

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । शहर का हाई प्रोफ़ाइल थाने में मनचाही पोस्टिंग को लेकर राजनीतिक लोबिंग और पुलिस महकमें में खिंचतान शुरू हो गई है । बताया जा रहा है कि प्रदीप सिंह कोटगेट थाने में ज्वानिंग करने वाले थे मगर बीच में ही राजनीतिक नाराजगी सामने आ गई। अभी यह खबर सामने आई है की टाइगर के आदेश के बाद भी जॉईनिंग नही होने पर साहब का रेंज से बाहर सिंगल आर्डर में तबादला हुआ है ।

अब इस सिंगल आर्डर की बीकानेर के पुलिस गलियारों में चर्चा हो रही है । नेताजी की लॉबी विपक्ष में तो कुछ कह रहे कि टाइगर का इक़बाल बुलंद होगा।

 

नया शहर सीआई की अब कोटगेट पर नजर

एसपी ने भले ही प्रदीप सिंह चारण को कोटगेट सीआई लगाने के आदेश किए। राजनीतिक नाराजगी सामने आने के बाद प्रदीप जॉइन नहीं कर सके । ऐसे में पिछले कुछ दिनों से कोटगेट सीआई की कुर्सी को लेकर नयाशहर सीआई गोविंद सिंह चारण के नाम की चर्चाएं हो रही है। इसे लेकर पुलिस पर राजनीतिक दबाव भी है। दरअसल शहर का बड़ा व्यापारिक क्षेत्र इस थाने की जद में है। इसलिए हर सीआई की पहली पंसद कोटगेट ही होती है।

Join Whatsapp 26