ग्राम पंचायत भवन के पीछे दस दिनों से मृत पड़ी है गाय,दुर्गंध से विद्यालय के शिक्षक सहित बच्चे परेशान,

ग्राम पंचायत भवन के पीछे दस दिनों से मृत पड़ी है गाय,दुर्गंध से विद्यालय के शिक्षक सहित बच्चे परेशान,

महेश देरासरी
महाजन । कस्बे से सहित आस पास के क्षेत्र में लम्पि स्किन वायरस से सेंकडो पशु रोज मौत के मुंह मे समा रहे है। ग्राम पंचायत भवन के पीछे दस दिनों ने एक गाय मृत पड़ी हुई है। जिसकी दुर्गंध से नजदीक विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी परेशान है। मिली जानकारी के अनुसार लम्पि स्किन डिजिट वायरस से सैंकड़ो गाय काल का ग्रास बन रही है। कस्बे में स्थित ग्राम पंचायत भवन के पीछे करीबन दस दिनों से एक गाय मरी हुई है। गाय का मृत शरीर पूरा सड़-गल गया है। जिसकी बदबू से समीप विद्यालय में दुर्गंध का आलम बना हुआ है। शाला में एक मिनट रुकना भी मुश्किल हो रहा है। जिससे शाला के शिक्षक सहित बच्चे भंयकर बदबू से परेशान है। वही मुख्य बाजार में दुकानदार व ग्राहक भी इस बदबू को सहन नही कर पा रहे है। शाला के शिक्षकों ने ग्राम पंचायत सरपँच प्रतिनिधि को इस सम्बंध से अवगत करवाया है। ग्राम पंचायत में मृत पशुओ को उठाने का ठेका भी हो गया है । लेकिन मृत पशु ठेकेदार लोगो से पांच से सात सौ रुपये वसूल रहे है। परेशान व्यक्ति इनको रुपये देने के लिए मजबूर होकर रुपये दें रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि मृत पशुओ को ठेका होने के बावजूद भी कस्बे में जगह जगह पशु मृत पड़े है। और चारो तरफ बदबू का आलम बना हुआहै।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |