बिहार में आरजेडी फाइनेंसर समेत पांच नेताओं के घर सीबीआई का छापा, झारखंड सीएम के करीबी घर ईडी

बिहार में आरजेडी फाइनेंसर समेत पांच नेताओं के घर सीबीआई का छापा, झारखंड सीएम के करीबी घर ईडी

पटना. सीबीआई और ईडी की टीमें बुधवार को देश में 22 ठिकानों पर छापे मार रही है। सीबीआई की टीमों ने बिहार में राजद के 5 नेताओं के घर छापा मारा। इनमें 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक और राजद के फाइनेंसर अबु दोजाना भी शामिल हैं। यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा है। राजद ने बिहार में फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले पड़े इन छापों को बदले की कार्रवाई बताया है। उधर, ईडी ने खनन घोटाले में एक्शन लिया है। झारखंड में रांचीए दिल्ली और तमिलनाडु में 17 जगहों पर ईडी की रेड जारी है। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के करीबी रहे प्रेम प्रकाश के रांची स्थित ठिकानों पर ईडी छानबीन कर रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |