Gold Silver

बीकानेर में साफ़ हुई छात्रसंघ चुनाव की तस्वीर, एनएसयूआई मुश्किल में, बेरड़ ने रोचक बना दिया मुक़ाबला, इन कॉलेजों में इनके बीच है मुक़ाबला

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । छात्रसंघ चुनाव में मंगलवार को कई रंग देखने को मिले। कई उम्मीदवारों के नामांकन जहां रद्द हुए, वहीं निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को मनाने की कोशिश की गई।
मंगलवार को प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी के साथ ही चुनावी तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई है।कॉलेज प्रबंधन द्वारा अंतिम लिस्ट जारी करने के बाद प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। प्रत्याशी तय होने के बाद एनएसयूआई, एबीवीपी व निर्दलीय प्रत्याशियों ने प्रचार व छात्रों से मान-मनुहार तेज कर दी है। जहां दोनों ही छात्र संगठनों द्वारा अपनी-अपनी जीत के दावे किए जा रहे हैं।
हैं। नाम वापसी के बाद बिन्नाणी गर्ल्स कॉलेज में जहां एक पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया। वहीं, डूंगर और एमएस कॉलेज में चुनाव जंग शुरू हो गई है। प्रत्याशियों ने अब कैंपस को छोड़कर घर-घर प्रचार करना शुरू कर दिया है। तीन दिन कैंपस के बाहर जमकर प्रचार होगा और इसके बाद 26 अगस्त को मतदान होंगे। 27 अगस्त को परिणाम घोषित होगा। बिन्नाणी कॉलेज में निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
नत्थूसर गेट स्थित बिन्नाणी गर्ल्स कॉलेज में डिंपल राठी निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गई। वहीं, भूमिका आचार्य को उपाध्यक्ष चुना गया। यहां दो पद के लिए चुनाव होते हैं। दोनों ही पद पर कोई अन्य दावेदार सामने नहीं आया। ऐसे में दोनों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
डूंगर कॉलेज में अब अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। इसमें कृष्ण कांत गोदारा, विकास, सुनील कुमार जाट और हरीराम गोदारा है। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े डूंगर कॉलेज में एनएसयूआई संकट में आ गया है। यहां संगठन के जिलाध्यक्ष सुंदर बेरड खुद विरोध में खड़े हाे गए हैं। उनका आरोप है कि डूंगर कॉलेज में टिकट वितरण में दिल्ली से हस्तक्षेप हुआ है, जो सहन नहीं होगा।शाम को बेरड़ ने निर्दलीय प्रत्याशी विकास को समर्थन किया है । इसके अलावा उपाध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी भरत सिंह, श्याम सुंदर बिश्नोई, सुखजिंद्र सिंह महासचिव के लिए सीधा मुकाबला है। यहां विशाल पंवार और श्रवण कुमावत के बीच मुकाबला है। संयुक्त सचिव के लिए यहां चार प्रत्याशी है। जिसमें बलराम सारण, रविंद्र बिश्नोई, विकास सेवग और सुरेंद्र गहलोत शामिल है।

एमएस कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए साक्षी, रचना राइका, निरमा मेघवाल, निशा जनागल के बीच मुकाबला है। वहीं, उपाध्यक्ष के लिए रविना जाट, एकता, अंजना सारस्वत, महासचिव के लिए भव्या सोलंकी, लक्ष्मी पारीक, वर्षा पुरोहित, ज्योति चांवरिया, ऋतु गहलोत के बीच मुकाबला है।

जैन गर्ल्स कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए निशा सोनी, पल्लवी चौहान, उपाध्यक्ष के लिए रिंकू आचार्य, वंशिका बोथरा, महासचिव के लिए गार्गी सोलंकी, कलावती सोनी, संयुक्त सचिव के लिए कोमल राठौड़ और मोनिका कंवर के बीच मुकाबला है।

नेहरु शारदा पीठ कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए यश देराश्री और कृतिका पारीक आमने सामने हैं। वहीं महासचिव पद पर राजेश साध निर्विरोध निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पद पर जयकिशन जोशी और मोती भादाणी के बीच मुकाबला है। संयुक्त सचिव पद पर प्रतीक कांटिया निर्विरोध निर्वाचित हुए।

Join Whatsapp 26