Gold Silver

रुणेचा के लिए चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन: जैसलमेर तक जाएगी, श्रीगंगानगर से लालगढ़, कोलायत, रामदेवरा और पोकरण के लिए मिलेगी रेल सुविधा

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । भाद्रपद शुक्ल दशमी यानी पांच सितम्बर को रुणेचा में बाबा रामदेव मेले में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर श्रीगंगानगर से जैसलमेर के लिए मेला स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। यह ट्रेन 25 अगस्त को पहली बार चलेगी। ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। श्रीगंगानगर से मंगलवार और रामदेवरा से बुधवार को यह रेल सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाएगी। शेष छह दिन यह सुविधा मिलेगी। यह रेल शुरू होने के बाद श्रीगंगानगर के यात्रियों को बीकानेर जिले के लालगढ़, पोकरण, कोलायत और जैसलमेर के लिए रात्रिकालीन सीधी रेल सुविधा मिल जाएगी। इससे इन इलाकों में जाने वाले यात्रियों को लाभ होगा।

 

25 अगस्त को पहली बार जाएगी
उत्तर पश्चिम रेलवे के ज़ैडआरयूसीसी सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि यह ट्रेन 25 अगस्त को श्रीगंगानगर से रवाना होगी तथा 24 नवंबर तक सप्ताह में छह दिन चलेगी । सांसद निहालचंद ने इस संबंध में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के जनरल मैनेजर विजय शर्मा को पिछले दिनों पत्र लिखकर इसे चलाने की मांग की थी। जैडआरयूसीसी सदस्य शर्मा ने बताया कि रामदेवरा में मेले के लिए श्रद्धालु भाद्रपद शुक्ल द्वितीया यानी 29 अगस्त से पहुंचना शुरू हो जाएंगे। इसे देखते हुए श्रीगंगानगर से 25 अगस्त से यह ट्रेन शुरू होगी।

 

शर्मा के अनुसार श्रीगंगानगर से यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में शेष छह दिन प्रतिदिन रात 10.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.15 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन जैसलमेर से बुधवार को छोड़कर शेष सभी छह दिन शाम 5.40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5.50 बजे श्रीगंगानगर लौटेगी।

 

इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन
यह ट्रेन केसरीसिंहपुर, श्रीकरणपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, जैतसर, सूरतगढ़, अर्जुनसर, महाजन, लूणकरणसर, लालगढ़ जंक्शन, कोलायत, फलौदी, रामदेवरा और पोकरण में ठहराव करेगी। शर्मा के अनुसार यह श्रीगंगानगर से रात्रिकालीन ट्रेन होगी। इस ट्रेन का लाभ पंजाब के रामदेवरा और कोलायत की तरफ जाने वाले यात्रियों को भी मिलेगा। अगर इस ट्रेन को अच्छा यात्रीभार मिला तो इसे नियमित करवाने पर विचार होने की संभावना है। इस ट्रेन में एक स्लीपर, 7 जनरल और 2 एसएलआर सहित कुल 10 कोच होंगे।

Join Whatsapp 26