
RU में बवाल, ABVP की सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी, फंदा लगाने की कोशिश, भड़के नेता; चुनाव अधिकारी को मारने दौड़े राष्ट्रीय मंत्री
राजस्थान यूनिवर्सिटी में आज नामांकन वापसी के दिन जबरदस्त हंगामा हो गया। स्क्रूटनी कमेटी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ( ABVP) के महासचिव और उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के नामांकन खारिज कर दिए। इस बात से भड़के उम्मीदवार ने फांसी लगाने की कोशिश की, वहीं एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी दी है।
मुख्य चुनाव अधिकारी के कक्ष के बाहर जमा हुए कार्यकर्ताओं ने इस बीच एबीवीपी के पट्टे से ही फांसी तक लगाने की कोशिश की। हालांकि वहां मौजूद भारी पुलिस बल ने छात्रों के हाथ रोक दिए। इससे पहले दोपहर 12 बजे के करीब ABVP के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा मुख्य चुनाव अधिकारी को मारने तक के लिए दौड़ पड़े, लेकिन पुलिस ने मीणा को पहले ही रोक लिया।
इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं की भीड़ डीएसडब्ल्यू (डिपार्टमेंट ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर) ऑफिस का घेराव करने पहुंची।
वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस ने भीड़ को आगे नहीं बढ़ने दिया। उधर स्टूडेंट की भीड़ को देखते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी ने अपने दफ्तर को अंदर से बंद कर लिया और किसी के भी प्रवेश पर रोक लगा दी।
