खुलासा की खबर का असर, तड़प तड़प कर हो रही गायों की मौत पर संभागीय आयुक्त आए ऐक्शन मोड पर, दिए निर्देश

खुलासा की खबर का असर, तड़प तड़प कर हो रही गायों की मौत पर संभागीय आयुक्त आए ऐक्शन मोड पर, दिए निर्देश

– खुलासा ने चला रखी मुहिम
– लंपी स्किन डिजीज को लेकर खुलासा द्वारा प्रकाशित खबरों के बाद संभागीय आयुक्त आए ऐक्शन मोड पर, दिए निर्देश

खुलासा न्यूज़, बीकानेर ।। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग में लम्पी स्किन डिजीज स्थिति की समीक्षा की।
*लंपी स्किन डिजीज रोकथाम पर गंभीरता से लें एक्शन*
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ने लंपी स्किन डिजीज उपचार के लिए दवाओं की उपलब्धता, मोबाइल टीमों का गठन, प्रचार प्रसार गतिविधियां ,पशु चिकित्सालयों पर चिकित्सकों की उपलब्धता, गौशालाओं का नियमित निरीक्षण सहित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। डॉ नीरज के पवन ने कहा कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कोताही ना बरतें । प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए एक प्रभारी बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि बीमारी के कारण मरने वाली गायों के मृत शरीर को निस्तारित करने के लिए निर्धारित क्षेत्र में एक गहरी खाई खुदवा कर समुचित प्रक्रिया के अनुरूप उनका निस्तारण करवाना सुनिश्चित किया जाए। संभागीय आयुक्त ने गौशालाओं के नियमित निरीक्षण के साथ-साथ आवश्यकता पड़ने पर साफ सफाई के लिए मिट्टी बदलने आदि की कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
*सेना भर्ती के लिए समन्वय करने के निर्देश*
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान संभागीय आयुक्त ने बताया कि 3 से 26 सितंबर तक सेना भर्ती आयोजित की जाएगी। बीकानेर मुख्यालय पर आयोजित होने वाली भर्ती में संभाग के चारों जिलों से 90000 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। उन्होंने सेना भर्ती के मद्देनजर सभी जिला कलेक्टरों को प्रतिभागियों को आने के लिए परिवहन साधन उपलब्ध करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिला कलक्टर पहले से ही इसके लिए प्लानिंग कर लें और बीकानेर जिला मुख्यालय के साथ समन्वय करते हुए काम करें।
वीसी में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी, हनुमानगढ़ जिला कलक्टर नथमल डिडेल, श्रीगंगानगर का जिला कलक्टर रुकमणी रियार, चूरू से एडीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |