
केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, इस नवरात्र में आएगा मोटा पैसा






नईदिल्ली. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को जारी करने की तारीख तय कर दी गयी है। जिसका औपचारिक ऐलान 28 सितंबर यानि तीसरे नवरात्र पर होना है। मतलब केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का तोहफा नवरात्र में मिल जाएगा। इसका भुगतान सितंबर की सैलरी के साथ ही होगा। मतलब 1 अक्टूबर से महंगाई भत्ता बढ़कर 38 फीसदी मिलेगा। इस दौरान केंद्रीय कर्मचारियों को दो महीने के डीए एरियर का भी भुगतान कर दिया जाएगा।
डियरनेस अलाउंस में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत हो गया है। नए महंगाई भत्ते का भुगतान सितंबर 2022 की सैलरी में ही होगा। इसमें दो महीने जुलाई और अगस्त के एरियर का पैसा भी शामिल होगा। नया महंगाई भत्ता क्योंकि 1 जुलाई 2022 से लागू माना जाएगा इसलिये कुल मिलाकर नवरात्र के टाइम पर सरकार इसका भुगतान करेगी। और केंद्रीय कर्मचारियों की जेब में मोटा पैसा आ जाएगा।
सैलरी कितनी बढ़ी
7वां पे कमीशन में न्यूनतम बेसिक सैलरी 18ए000 रुपए बतायी गयी है और कैबिनेट सेक्रेटरी के लेवल पर 56900 रुपए है। 38 फीसदी के हिसाब से 18000 रुपए की बेसिक सैलरी पर सालाना डीए में कुल इजाफ ा 6840 रुपए के रुप में मिलेगा। कुल 720 रुपए महीना डीए ज्यादा बढ़ेगा और अधिकतम बेसिक सैलरी ब्रैकेट 56,900 रुपए पर सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 27,312 रुपए तक का होगा। 34 प्रतिशत के मुकाबले इस सैलरी ब्रैकेट वालों को 2276 रुपए ज्यादा मिलने वाले हैं।
एआईसीपीआई-आईडब्ल्यू के पहली छमाही के आंकड़ों में इंडेक्स 0.2 प्वाइंट की तेजी के साथ 129.2 पर पहुंच गया था। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को तय करने के लिए सरकार इस इंडेक्स के आंकड़े का ही इस्तेमाल करती है। इंडेक्स में आई तेजी से क्। में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। जिसका फायदा एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को भी मिलेगा।


