
बीकानेर / एसीबी के महानिदेशक से उलझ गया एक शख्स , बोला- मैंने एक रुपया रिश्वत में नहीं दिया, इसीलिए आज भुगत रहा हूं






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर ।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर शाखा के तत्वावधान में सोमवार को रविन्द्र रंगमंच पर एक जन संवाद आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में एसीबी के महानिदेशक बी.एल. सोनी को खरी खरी सुननी पड़ी। हालांकि कई मौकों पर एसीबी की तारीफ भी हुई लेकिन पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लोगों ने जमकर सुनाई। इतना ही नहीं एक शख्स तो सोनी से पूरी तरह उलझ ही गया।
दरअसल, सोमवार को रविंद्र रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम में महानिदेशक सोनी ने आम लोगों के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान श्याम सुंदर सोनी नामक शख्स ने आरोप लगाया कि एक करोड़ रुपए से ज्यादा रुपए की ठगी के बाद सामान का पता भी चला लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जब महानिदेशक ने इसे पुलिस विभाग की शिकायत बताया तो पीड़ित ने कहा कि आपको हमारी बात सुननी पड़ेगी। इससे पहले सोनी ने कहा था कि किसी भी सरकारी कर्मचारी को रिश्वत का एक रुपया भी नहीं दो, इस पर श्याम सुंदर ने कहा कि मैंने एक रुपया नहीं दिया, इसीलिए आज भुगत रहा हूं। करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। श्यामसुंदर को महानिदेशक ने ही बैठने के लिए कहा दिया, बाद में एसीबी के अफसरों ने उसे शांत करवाया।


