
राजस्थान स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में वेदिका शर्मा ने दिखाया दमखम






बीकानेर. जयपुर में राजस्थान राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 20 वीं राजस्थान राज्य शूटिंग चैम्पियनशिप 12 से 21 अगस्त के बीच आयोजित हुई। इस चैंपियनशिप में 4000 निशानेबाजों ने भाग लिया। जिसमें डेफ ओलंपिक पदक विजेता वेदिका शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड मेडल बीकानेर के नाम किए। विनायक स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी के डायरेक्टर व कोच विरेन्द्र महरिया ने बताया कि 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में वेदिका ने 367/400 स्कोर के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया एंड 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में 257/400अंक के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमायाद्य इस प्रतियोगिता में एकेडमी के 35 खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी खिलाड़ियों ने प्री् नेशनल के लिए क्वालीफाई किया एकेडमी के डायरेक्टर विरेन्द्र महरिया ने बताया की सभी खिलाड़ी अकैडमी में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और सभी का लक्ष्य ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने का है। एकेडमी में शहीद परिवार के बच्चों एंड दिव्यांग व मूकबधिर बच्चों को निशानेबाजी का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।


