Gold Silver

बाबा रामदेव का जागरण आज, देश के नामी भजन गायक देंगे अपनी प्रस्तुतियां

बीकानेर. भाद्रपद मास में जागरणों का दौर जारी है। शहर में आज शार्दूल गंज के रामदेव गार्डन में लोक देवता बाबा रामदेव का भव्य विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा। शार्दूल गंज स्थित बाबा रामदेव गार्डन में आयोजित होने वाले इस जागरण मे देश के विख्यात भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे। आयोजन से जुड़े रामदेव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से यह जागरण आयोजित हो रहा है इस बार भी भव्य आयोजन किया जाएगा जागरण में देश राज्य के भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे जिनमें शिव तांडव रासलीला कृष्ण सुदामा मिलन आदि की झांकियां भी प्रस्तुत की जाएगी।देर रात तक चलने वाले इस जागरण की शुरुआत गणेश वंदना से की जाएगी।

Join Whatsapp 26