आबादी क्षेत्र में बन रहे पेट्रोल पम्प को बंद करने का दिया ज्ञापन





बीकानेर। आवसीय क्षेत्र में बन रहे पेट्रोल पम्प को बंद करने को लेकर युवाओं ने सोमवार को जिला कलक्टर व रसद अधिकारी को ज्ञापन दिया है। जानकारी के अनुसार गोपेश्वर बस्ती में बनी भादाणियों की बगेची में हाल ही एक पेट्रोल कंपनी अपना पेट्रोल पम्प खोलने के लिए बगेची में चारों तरफ दिवार तक कर ली है। ये जमीन ट्रस्ट के कुछ लोगों ने मिलकर पेट्रोल संचालक को दे दी थी जो सरासर गलत है। जबकि नियमों के अनुसार आवसीय व मंदिर, स्कूल व खेल के मैदान के पास पेट्रोल पम्प नहीं हो सकता है जबकि भादाणियों की बगेची के पास ही दो विवाह स्थल है। शहर में सावों के समय दोनों भवन बुक रहते है और आतिशाबाजी होती है। अगर आतिशबाजी के दौरान कोई चिंगारी पेट्रोल पम्प पर गिर जाती है तो बड़ा हादसा घटित हो सकता है इसके लिए मौहल्लेवासियों व युवाओं ने मिलकर सोमवार को जिला कलक्टर कुमार गौतम पाल को एक ज्ञापन देकर पेट्रोल पम्प का काम तुरंत बंद करने की मांग की है। मौहल्लेवासियों ने कहा कि अगर पेट्रोल पम्प बंद नहीं होता है तो आम रास्ता व धरना प्रदर्शन तक किये जायेगा लेकिन पेट्रोल पम्प चालू नहीं होने देंगे।


