नए साल पर जिला प्रशासन की अनूठी पहल, कच्ची बस्तियों के बच्चों को करवाया जाएगा शैक्षणिक भ्रमण

नए साल पर जिला प्रशासन की अनूठी पहल, कच्ची बस्तियों के बच्चों को करवाया जाएगा शैक्षणिक भ्रमण

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिला प्रशासन के द्वारा नए साल पर नई पहल के रूप में बीकानेर में रह रहे कच्ची बस्तियों के गरीब बच्चों को 1 जनवरी 2020 को शैक्षणिक भ्रमण करवाया जाएगा। जिला कलक्टर कुमार बाल गौतम के अनुसार कच्ची बस्तियों में रहने वाले बच्चों को ऐतिहासिक स्थल का भ्रमण करवा कर उनके साथ नये साल की शुरूआत की जाएगी। जिसमें इन बच्चो को जूनागढ़ किला, म्यूजियम, रामपुरिया हवेली, लक्ष्मीनाथ जी मंदिर, नैतिकता का शक्तिपीठ का भ्रमण करवाया जाएगा साथ ही इन बच्चों को भोजन तथा नये साल का गिफ्ट दिया जाएगा।
भ्रमण संयोजक डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि जिला कलक्टर की इस पहल में दयासागर मंदबुद्धि सेवा संस्थान तथा आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान सहयोगी संस्थान के रूप में है। डॉ. श्रीमाली ने बताया कि इस भ्रमण की शुरूआत 1 जनवरी 2020 को प्रात: 10:30 बजे बीकानेर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम कलेक्ट्र्ट परिसर में हरी झंडी दिखाकर करेंगें वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल तथा एटीएसपी के अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ होगें। इस भ्रमण को सफल बनाने के लिए कई सामाजिक संगठन सहयोग कर रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |