
बीकानेर/ छात्रों में बड़ा उत्साह, कल से भरे जाएंगे प्रत्याशियों के पर्चे






खुलासा न्यूज लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर महाविद्यालय चुनाव की घोषणा के बाद छात्रों में बड़ा उत्साह। कल से भरे जाएंगे पर्चे प्रत्याशियों के। कोरोना काल के 2 वर्ष बाद चुनाव आए हैं। ऐसी स्थिति में प्रत्याशी खड़ा करने के लिए अलग-अलग गुटों में बटे छात्र उम्मीदवारों का अंतिम रूप देने के लिए कशमकश कर रहे हैं। कल कुछ स्थिति साफ होने के आसार है प्रत्याशियों के।


