
बीकानेर / बूथ लेवल अधिकारी के साथ मारपीट, शिकायत दर्ज






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । आज बीकानेर पूर्व के बीएलओ भाग संख्या 21 धर्मेंद्र सिंह चौहान के साथ किसी अन्य व्यक्ति द्वारा निर्वाचन विभाग द्वारा निर्धारित कार्य करने के दौरान मारपीट की गई । जिसकी रिपोर्ट नया शहर थाने में दर्ज करवा दी गई है । नया शहर थाने में बूथ लेवल अधिकारी धर्मेंद्र के साथ बूथ लेवल अधिकारी पवन कुमार भाटी, महेश सिंह तवर, देवेंद्र सिंह पाल, सतीश जी,किशोर , रमेश जी, रवि कुमार रंगा, व अन्य बीएलओ साथी भी थे और साथ में सुपरवाइजर मोहनलाल चौधरी व राजेश यादव भी थे ।थाना अधिकारी द्वारा पूर्ण कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।


