
बीकानेर में छत्रसंघ चुनाव: अध्यक्ष पद से पर्चा उठा लेना, वरना बहुत बुरा होगा, प्रत्याशी को पीटा, दो के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। छत्रसंघ चुनाव में शहर की बेसिक कॉलेज के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जयनारायण व्यास के साथ चुनाव की कैंपन के दौरान बंगला नगर में मारपीट की है। इस मामले को लेकर नयाशहर पुलिस थाने में दो के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करवाया गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर को प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जब बंगला नगर में कैंपन कर रहे थे तभी उसके साथ रंजिश के तहत मारपीट की गई है।मारपीट करने वाले 15 करीब 15 लोग थे जबकि चुनाव कैंपन में तीन चार लोग ही थे जिसमें से दो जनों के चोटे आई है।
परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मनीष ज्यानी, मनोज जाट के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करवाया गया है ।


