Gold Silver

कम्प्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन ने निशांत अध्यक्ष, तातेड सचिव नियुक्त किये

बीकानेर। रविवार को बीकानेर कम्प्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन की जनरल मीटिंग का आयोजन होटल कांटिनेंटल ब्लू में रखा गया।जिसमे सभी सदस्यों की उपस्थिति में एसोसिएशन की कार्यकारिणी का अभिवादन किया गया। इसमें कार्यकारिणी सदस्य के नाम निम्न है:-
1.निशांत पारीक-अध्यक्ष
2.राकेश स्वामी- उपाध्यक्ष
3.विजय तातेड -सचिव
4.राकेश सिंघी- सह सचिव
5. मधोक मूंधड़ा-कोषाध्यक्ष
6.मोहित कुमार पुगलिया-पी.आर.ओ
7.योगेश कुमार झा-कार्यकारिणी सदस्य
8.विकास पंवार-कार्यकारणी सदस्य
9.गिरधारी लाल – कार्यकारिणी सदस्य
एसोसिएशन की जनरल मीटिंग में एक छत एक मत को मुख्य भूमिका में रख के सब को साथ में रखते हुवे एसोसिएशन के उज्ज्वल भविष्य के लिए सभी के सहयोग की अपील की।

 

Join Whatsapp 26