
राजस्थान में मानसून का दौर फिर से होगा शुरू, 18 जिलों में बारिश की चेतावनी






बीकानेर. राजस्थान में एक बार फिर नया मानसून सिस्टम एक्टिव हो गया है। एमपी, यूपी, छत्तीसगढ़ से राजस्थान की ओर 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चक्रवात आ रहा है। इस सिस्टम के एक्टिव होते ही आज 18 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। अगले 4 दिन तक इसका असर प्रदेश में रहेगा।
झालावाड़ में 2 इंच से ज्यादा बरसात
शनिवार शाम से ही इस नए चक्रवाती सिस्टम के असर से बारिश की शुरुआत हो गई है। सबसे ज्यादा बारिश झालावाड़ में 2 इंच से अधिक दर्ज हुई है। धौलपुरए कोटाए भरतपुर में 1 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। अलवर, बारां, जैसलमेर, अलवर में भी बरसात दर्ज की गई।
4 दिन होगी प्रदेश में बारिश
मौसम विभाग ने चक्रवात के असर से सवाईमाधोपुर, करौली, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, कोटा, बारां, झालावाड़, बूंदी, जैसलमेर जिलों में आज तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 22 अगस्त को पूर्वी राजस्थान और पश्चिम राजस्थान के ज्यादातर जिलों में बारिश होगी। 23 अगस्त को दक्षिण राजस्थानए 24 अगस्त को दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ज्यादातर जिलों में भी बारिश होगी।
झुंझुनूं में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस
प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान झुंझुनूं के पिलानी में 36.4 डिग्री सेल्सियस और हनुमानगढ़ के संगरिया में 36.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। पिलानी में न्यूनतम तापमान 26ण्4ए संगरिया में न्यूनतम तापमान 26ण्1 डिग्रीए सीकर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा है।
प्रदेश में सबसे कम अधिकतम तापमान करौली में 29.4 डिग्री सेल्सियस और सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान टोंक में 26.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।


