
महबूबा मुफ्ती हुई नजरबंद, ट्वीट कर फोटो शेयर किया






कश्मीर. पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने रविवार को ट्वीट कर आरोप लगाया कि सरकार ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया है। उन्होंने अपने घर के बाहर तैनात सीआरपीएफ और मुख्य गेट पर लगे ताले की फोटो भी शेयर की है। महबूबा ने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों के दर्द को छिपाना चाहती है। उनकी निर्दयी नीतियों की वजह से उन लोगों की टारगेट किलिंग की जा रही हैए जिन्होंने कश्मीर नहीं छोड़ा है। इस तरह से सरकार हमें सबके सामने कश्मीरी पंडितों का दुश्मन प्रोजेक्ट कर रही है। इसीलिए मुझे आज हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।


