
मंत्री गोविन्द मेघवाल ऑडियो वायरल मामले में अब आया नया तथ्य सामने, मैं अर्जुन जी के कार्यक्रम में आया था…







खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । मंत्री गोविन्द मेघवाल ऑडियो वायरल मामले में अब नया तथ्य सामने आया है ।जिसने मंत्री से बात की उसने विडियो के ज़रिए सफ़ाई दी है । उन्होंने
कहा – मेरे फ़ोन में रिकॉर्डिंग चालू थी ये मुझे पता नही था , मैं अर्जुन जी के कार्यक्रम में आया था वहाँ दो लड़कों ने फ़ोन लिया था । साथ ही उन्होंने कहा कि मैं नही जानता किसी और ने ही आडियो वायरल किया । मेरे मंत्री से पुराने ताल्लुकात अपने को ही फ़ोन किया जाता है। उन्होंने कहा कि थानेदार जी लेकर गए थे थाने पर कोई मारपीट नही हुई। अगले दिन वहाँ से फ़्री कर दिया गया ।


