Gold Silver

मोदी बनाम केजरीवाल होगा 2024 का लोकसभा चुनाव , सिसोदिया ने सीबीआई छापे के बाद कहा

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने आवास पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के छापे के एक दिन बाद शनिवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार डरी हुई है क्योंकि अरविंद केजरीवाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘‘राष्ट्रीय विकल्प’’के तौर पर उभर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बनाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी(आप) बनाम भाजपा होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि छापेमारी की कार्रवाई आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को रोकने के लिए हथकंडा है.यहां शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई या ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) अगले तीन-चार दिनों में उन्हें गिरफ्तार कर सकते हैं, लेकिन ‘‘मैं कहना चाहता हूं कि हम भयभीत नहीं हैं, हम भगत सिंह के अनुयायी हैं.

सिसोदिया ने कहा कि भाजपा की चिंता भ्रष्टाचार नहीं है बल्कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाना बना रही है जिनके द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए काम की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है और इसीलिए सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी हुई.आप नेता ने कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘‘विवक्षी सरकारों को पदच्युत करने के लिए सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल करने से उब चुकी है और वर्ष 2024 में केजरीवाल को मौका देना चाहती है.

Join Whatsapp 26