
5वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र को आँखें झपकने की सजा, छात्र व प्रिंसिपल दोनों का नाम गणेशराम







जालोर का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा कि जोधपुर के एक स्कूल में बच्चे की पिटाई का मामला सामने आया है। मामला भोपालगढ़ के पीपाड़ थाना इलाके के गांव रतकुड़िया की महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल का है। 5वीं क्लास में पढ़ने वाले एक बच्चे ने प्रिंसिपल पर पिटाई के आरोप लगाए हैं। बच्चे के परिजनों का कहना है कि बच्चे को बार-बार आंखें झपकने की बीमारी है। इसके चलते प्रिंसिपल 5 दिन से बच्चे की पिटाई कर रहा था, दूसरे बच्चों से भी बच्चे के गाल पर चांटे पड़वा रहा था।
पांच दिन चांटे खाने के बाद शुक्रवार को बच्चे ने परिजनों को बताया। छात्र गणेश राम (10) के साथ शनिवार सुबह 7.30 उसकी बहन स्कूल पहुंची। छात्रों से पूछने पर उन्होंने बताया कि हमें प्रिंसिपल ने कहा था।
छात्र की बहन सुमन ने बताया कि गणेश राम को आंखें झपकने की बीमारी है। स्कूल जाकर बच्चों से पूछा कि वे गणेश को चांटे क्यों मारते हैं, तो उन्होंने कहा कि ऐसा करने के लिए प्रिंसिपल कहते हैं। प्रिंसिपल से शिकायत की तो अभद्र व्यवहार करते हुए स्कूल के गेट के बाहर निकाल दिया। कहा कि कोई बाहर का व्यक्ति स्कूल में आकर न्यूसेंस क्रिएट नहीं कर सकता।


