Gold Silver

ट्रैक्टर-ट्रेलर में टक्कर, हादसे में 7 रामदेवरा श्रद्धालुओं की मौत, मची चीख पुकार, वन-वे की वजह से हुआ हादसा

जैसलमेर के रामदेवरा दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज-सिरोही हाईवे (बाईपास) पर हुआ।

ट्रॉली में 20 से 25 लोग सवार थे। ट्रॉली सिरोही की तरफ जा रही थी। बताया जा रहा है कि सामने से रॉन्ग साइड से दो ट्रेलर आ रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि ट्रॉली में सवार सभी श्रद्धालु उछलकर सड़क पर जा गिरे। अभी तक 7 श्रद्धालुओं की मौत की सूचना है। यह आंकड़ा और बढ़ भी सकता है। सीओ सुमेरपुर रजत विश्नोई, थाना प्रभारी सुमेरपुर रामेश्वर भाटी मौके पर हैं। ग्रामीणों की मदद से घायलों को शिवगंज (सिरोही) और सुमेरपुर (पाली) सीएचसी में एडमिट कराया गया है।

वन-वे की वजह से हुआ हादसा
शुक्रवार सुबह सुमेरपुर हाईवे पर हादसा हो गया था। इस हादसे में एक ड्राइवर की मौत हो गई थी। इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया था। इस वजह से यहां वन-वे किया गया था। शुक्रवार रात ट्रॉली में बैठकर आ रहे जातरूओं (श्रद्धालुओं) को सामने से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी।

सभी श्रद्धालु गुजरात के बनासकांटा जिले के हैं। इनमें से अधिकतर कुकड़ी गांव के बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना के बाद सिरोही कलेक्टर डॉ. भंवर लाल व एसपी ममता गुप्ता भी मौके पर पहुंचे। पाली कलेक्टर नमित मेहता और एसपी डॉ. गगनदीप सिंघला भी सुमेरपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

Join Whatsapp 26