
कृष्ण जन्माष्टमी पर बीकानेर के मंदिरों में जबर्दस्त रौनक, देर रात मारा जाएगा कंस






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । कोरोना काल के बाद पहली बार कृष्ण जन्माष्टमी पर बीकानेर के मंदिरों में जबर्दस्त रौनक देखने को मिल रही है। न सिर्फ झांकियां सज रही है बल्कि मंदिरों में कृष्ण के तरह तरह के रूप भी नजर आ रहे हैं। लक्ष्मीनाथ मंदिर में जहां गुरुवार को जन्माष्टमी मनाई गई, वहीं बड़ा गोपालजी मंदिर में शनिवार सुबह झांकी निकाली जाएगी।
बीकानेर में रात बारह बजे कंस को मारने की परंपरा रही है। कई जगह तो आदमकद कंस बनाकर उसे मारा जाता है, वहीं घरों में जन्माष्टमी सजाने वाले रात बारह बजे मटकी पर कंस बनाकर उसे फोड़ते हैं। इसके साथ ही कुछ सालों से बारह बजे आतिशबाजी का चलन भी बढ़ गया है।


