
लड्डू गोपाल की तस्वीरे खुलासा न्यूज को भेजे और जीते एक चमचमता चांदी का मुकुट, आज अंतिम दिन






इस कृष्ण जन्माष्टमी पर खुलासा के साथ साझा कीजिए लड्डू गोपाल की तस्वीरें,
विश्वसनीय संस्थान टी॰एन॰ ज्वैलर्स के तत्वावधान में टॉप -10 को दिए जाएँगे चाँदी के मुकुट
– खुलासा और विश्वसनीय संस्थान टी॰एन॰ ज्वैलर्स के तत्वावधान में टॉप -10 प्रतिभागियों को किया जाएगा सम्मानित
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । खुलासा नवाचार करने में हमेशा अग्रणी रहता है । खुलासा ने कई नवाचार कय़िे है , जिन्हें ज़बर्दस्त रेस्पॉन्स मिला है ।
नवाचार की इस कड़ी में इस बार खुलासा और विश्वसनीय संस्थान टी॰एन॰ ज्वैलर्स के तत्वावधान में कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर अपने लड्डू गोपाल की सजावट की बेहतरीन तस्वीरें भेजने वाले टॉप -10 को चाँदी के मुकुट दिए जाएँगे । लड्डू गोपाल की तस्वीरें खुलासा के साथ साझा कीजिए। फोटो के साथ अपना नाम व मोबाइल नंबर लिखकर भेजे जिससे की आपको सूचना दे सके।
नियम व शर्तें इस प्रकार रहेगी
प्रतिभागी लड्डू गोपाल की फ़ोटो हमें कल यानी 19 अगस्त को रात तक भेज सकते है तक भेज सकते है । अब तक 50 से ज्यादा फोटो हमारे पास आये है जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
नियम व शर्तें इस प्रकार रहेगी
प्रतिभागी लड्डू गोपाल की फ़ोटो हमें कल यानी 19 अगस्त से 20 अगस्त को शाम तक भेज सकते है ।
– इस प्रतियोगिता में वहीं शामिल हो सकता है जिसने खुलासा का Facebook पेज लाइक किया हो और खुलासा ऐप डाउनलोड किया हो , खुलासा से जुड़े पाठकों में प्राथमिकता दी जाएगी।
– प्रतिभागी सिर्फ़ लड्डू गोपाल की मात्र तीन फ़ोटो ही भेज सकते है ।
– लड्डू गोपाल की बेहतरीन सजावट वाली फ़ोटो भेजने वाले टॉप -10 को सम्मानित किया जाएगा ।
जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर खुलासा के साथ साझा कीजिए लड्डू गोपाल की तस्वीरें इस WhatsApp नम्बर +91 76659 80000 पर या हमारी ईमेल [email protected] पर भेज सकते है ।
अभी डाउनलोड करें खुलासा ऐप
अभी तक आपने खुलासा का Facebook पेज लाइक नहीं किया है तो त्वरित प्रभाव से लाइक करें और खुलासा ऐप को डाउनलोड करें ताकि इस प्रतियोगिता में शामिल हो सके ।
ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर में जाकर खुलासा न्यूज़ टाइप करके ऐप डाउनलोड कर सकते है ।


