
लूणकरणसर इलाक़े की तीन महत्वपूर्ण खबरें , एक क्लिक में जानिए






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लुणकरनसर के भीमसेन छात्रावास में पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा ओम प्रकाश चौटाला पधारे। जहां उन्होंने सर्व समाज के वरिष्ठ लोगों और छात्रों से मुलाकात की। पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र में भाजपा सरकार को किसान हितेषी नहीं बताया। निजी करण का भी विरोध किया। केंद्र सरकार पर आरोप लगाया की भाजपा सरकार देश में आपसी भाईचारा खत्म कर रही है और सांप्रदायिकता दंगे फैला रही है। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष मत राम गोदारा उनको माला पहनाकर स्वागत किया पूर्व विधायक मनी राम सियाग साफा पहनाया इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि सोहन गोदारा श्री राम गोदारा नेतराम भुवाल उपसरपंच गणेशाराम सोलंकी बिट्टू लखेश्वर अशोक जोरड बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे
खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। कल लुणकनसर बीकानेर कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल करेंगे दौरा महाजन गौशाला का करेंगे निरीक्षण। इस अवसर पर तहसीलदार रामनाथ शर्मा के साथ ब्लॉक अध्यक्ष पद राम गोदारा ने बातचीत की और साथ में लंबी रोग का जो गायों में फैल रहा है जिससे तहसील क्षेत्र में बड़ी संख्या में गाय मरी है। साथ में नायब तहसीलदार मदन सिंह और तहसील कर्मीक उपस्थित थे।
खुलासा न्यूज़ लुणकरनसर। लूणकरणसर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई परिवादी गुलजार पुत्र श्री नवाब जाति काजी मुसलमान उम्र 40 साल निवासी वार्ड नं. 33 लूनकरनसर हाजिर थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई। साम्प्रदायिक सोहार्द बिगाडने पर कानूनी कार्यवाही करने बाबत । गुलजार पुत्र नवाब जाति काजी उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नं. 33 लूनकरनसर का रहने वाला हॅू । मैं दिनांक 16.08.22 को एक भेंसा खरीद कर लाया । में आैर मेरे परिवार वाले कभी कभार भेंसा व बकरा को काट कर खाते है जिस पर बेन नहीं है । कल दिनांक 17.08.22 को भेंसा को खाने के लिए काटा जिसका मास मेरे खुले घर के आगंन में रखा हुआ था मेरे पडोस में रहने वाले मो. शब्बीर पुत्र हिरे खां जाति मुसलमान के साथ मेरे घर की दिवार को लेकर अनबन चल रही जिसने मुझे कई धमकिया दी की तुझे झुठे मुकदमें में फंसा दूगां । जिसने कल दिनांक 17.08.22 को चोरी छिपे से मेरे आंगन में पडे भैसें के मांस की विडियो बनाकर रायसिंह राव पत्रकार निवासी रोझा को भेजकर बताया की यह गाय का मांस है जो गुलजार के आंगन में पडा है । इस विडियो की बिना सच्चाई निकाले पत्रकार रायसिंह राव ने दुसरो को भेजकर बिना सोेचे समझे जान-बुझकर बताया विडियो में जो मांस दिखाई दे रहा है वह गाय का मांस है जो वार्ड नं. 33 गुलजार के घर पडा है कस्बे लूनकरनसर में लोग आपस में बात कर रहे थी की गुलजार ने गाय को काट दिया । ये बात मुझे मेरे परिचित ने बताई की मो. शब्बीर ने विडियो बनाकर पत्रकार रायसिंह राव को भेजी आैर रायसिंह राव पत्रकार ने दुसरो के मोबाईलो में भेजा । इस प्रकार गाय को काटकर मारने की झुठी बात पुरे कस्बे में फैल गई । इस प्रकार मेरे पडौसी मो. शब्बाीर व पत्रकार रायसिंह राव ने मिलकर विडियो में भेसें के मांस को गाय का मांस बताकर कस्बे लूनकरनसर में झुठी खबरे फैलाकर बिना पुष्टी किये वास्तिविक घटना को तोड मरोडकर विडियो भेजी । जिससे एक समुदाय का दुसरे समुदाय के प्रति आक्रोश पेदा हो गया । व समुदाय का दुसरे समुदाय के प्रति शत्रुता वैमनस्य की भावना पैदा हो गई । जिससे साम्प्रदायिक सोहर्द्र बिगडा है । अतः मो. शब्बीर व रायसिंह राव पत्रकार के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करे । मजमून रिपोर्ट से मामला अपराध धारा 505(1)(ख)(ग),505(2),34 आईपीसी का अपराध घटित होना पाये जाने पर उपरोक्त धाराआें में मुकदमा दर्ज कर तफतीश भीमसिंह एएसआई के सुपुर्द की गई ।


