Gold Silver

हजरत दादा जमाल शाह की दरगाह पर पौधरोपण कार्यक्रम, पौधे लगाये

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।

पर्यावरण सर्वधन एवं सरक्षण के क्रम में आज जामसर स्थित हजरत दादा जमाल शाह की दरगाह परिसर में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम मे सैकड़ो पौधे लगाये गये और उन्हे ट्री गार्ड लगाकर संरक्षित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि इन्द्र कुमार थानाधिकारी जामसर ने ट्री गार्ड सहित पौधरोपण के इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए जीवन में पौधरोपण की महत्ता पर प्रकाश डाला।

शेर शाह डायरेक्टर प्रतिनिधि ने समस्त ग्रामीणजन से इस शुष्क क्षेत्र में अधिकाधिक पौधरोपण करने की अपील की।

शफी मोहम्मद सरंपच दाउदसर ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के पौधरोपण कार्यक्रम समाज में सभी के लिए एक नया प्रेरणात्मक संदेश छोड़ते है इसी क्रम में सरपंच शफी मोहम्मद ने 11000 (ग्यारह हजार रुपये) का चैक दरगाह कमेटी को भेंट स्वरूप सौंपा।

आज के इस कार्यक्रम में पीर इरफान शाह, पीर जल्लेशाह, पीर वजीर शाह, जफर शाह एडवोकेट, पीर हातिम शाह, कयामुद्दीन पडिहार डायरेक्टर, श्यामजी प्रजापत जी. एम पावरग्रिड जलालसर, प्रवीण सोलकी, प्रबंधक रिन्यू पावर प्लान्ट जामसर, सतपाल जैन उपसरपंच जामसर, डा. विजेन्द्र सैनी, अरशद शाह, रसूल शाह ठेकेदार, हैदर शाह पूर्व वार्डपंच, लतीफ शाह, रजाक शाह ठेकेदार, कारी जाफर शाह, सतार शाह, मोहम्मद खां जालवाली, सुमन्त मिश्रा, मेघाराम नाई सहित सैकड़ो ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26