Gold Silver

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, शरीर के दो टुकड़े हुए

बीकानेर. आज फिर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना लालगढ़ रेलवे स्टेशन क्षेत्र की है। जीआरपी के हैड कांस्टेबल गजानंद आचार्य ने बताया कि घटना बीकानेर लालगढ़ स्टेशन से जैसलमेर जाने वाली ट्रेन के रवाना होने के बाद की है। युवक दो हिस्सों में कटा मिला था। पेट से ऊपर का हिस्सा ट्रैक के अंदर थाए दूसरा हिस्सा बाहर। उसके पास एक बैग मिला। पहचान के तौर पर वोटर आईडी मिली। उसके आधार पर पहचान हुई है। मृतक राधा टोला, पुरणिया, बिहार पूर्व निवासी 34 वर्षीय लड्डू पासवान पुत्र उपेंद्र पासवान बताया जा रहा है। ख़बर लिखने तक उसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही थी। बता दें कि शव को खादिम खिदमतगार सोसायटी व असहाय सेवा संस्थान ने पीबीएम पहुंचाया। जहां मेडिकल मुआयना करवाकर शव मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया। इस कार्य में राजकुमार खड़गावत, हाजी जाकिर व शोएब आदि का सहयोग रहा।

Join Whatsapp 26