गलती एम॰जी॰एस॰यू॰ की , भुगत रहे स्टूडेंट्स, नाम जुड़वाने का समय समाप्त!

गलती एम॰जी॰एस॰यू॰ की , भुगत रहे स्टूडेंट्स, नाम जुड़वाने का समय समाप्त!

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । अकेले बीकानेर में डेढ़ हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स इस बार इलेक्शन में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं।
बीकानेर संभाग के सबसे बड़े डूंगर कॉलेज में ही करीब आठ सौ सीट्स पर अब तक एडमिशन प्रोसेस शुरू नहीं हुआ है। ऐसे में 26 अगस्त को होने वाले मतदान में स्टूडेंट्स हिस्सा नहीं ले सकेंगे। इसके अलावा महारानी सुदर्शन गर्ल्स कॉलेज में भी पीजी में एडमिशन नहीं हो सके हैं। बीकानेर के प्राइवेट कॉलेज में भी ऐसे ही हालात हैं।अकेले डूंगर व एमएस कॉलेज में ही करीब डेढ़ हजार स्टूडेंट्स बाहर हो गए हैं, जबकि प्राइवेट कॉलेज में भी बड़ी संख्या में सीट्स खाली पड़ी है।

दरअसल, छात्र संगठन भी पीजी एडमिशन नहीं होने से टिकट वितरण नहीं कर पा रहे हैं। संगठनों ने जिन युवा चेहरों को मैदान में उतारने का विचार किया था, उनमें कुछ तो अब कॉलेज के छात्र ही नहीं है। अभी जल्दबाजी में टिकट देने और बाद में प्रवेश होने पर आपसी विवाद भी हो सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि एनएसयूआई और एबीवीपी अंतिम क्षणों में ही टिकट देगी ताकि बाद में विवाद ना हो।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |