
जालोर में दलित बच्चे की मौत को लेकर बीकानेर में आक्रोश






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। कठोर कार्रवाई करने की मांग।
जालौर में 7 वर्षीय बालक इंदर मेघवाल की अध्यापक द्वारा पानी पीने की बात को लेकर की गई हत्या के मामले को लेकर आज लूणकरणसर उपखंड कार्यालय पर सामाजिक संगठनों, sc-st सर्व समाज, जनप्रतिनिधिगण आदि ने सामूहिक रूप से प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल व प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में आरोपी को कठोर से कठोर सजा दिलाने की मांग, पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी देने की मांग,और परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग तथा भविष्य में इस प्रकार की और कोई घटना और घटित न हो इसके लिए कठोर कानून बनाने की मांग की गई।
ज्ञापन में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेवत राम परिहार, सरपंच रामस्वरूप विरट,सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल शीला, उपसरपंच गणेशाराम सोलंकी, सामाजिक कार्यकर्ता चंद्र प्रकाश मेघवाल, ओम प्रकाश नायक, फकीर चंद सोखल,राजू चौहान,सरपंच पपुराम मेघवाल,सरपंच प्रतिनिधि शुशील सारस्वत,कृषि विभाग के मामराज मेघवाल, राजपाल सोलंकी, ओमप्रकाश भद्रवाल, गोवर्धन मेघवाल, हनुमान बेद,गंगाराम मेघवाल, भिराज राम जाखड़, मोहनलाल देवा, पुरखाराम मेघवाल, चूनीलाल, अंकित मेघवाल, राजू सोलंकी, शैलेंद्र कुमार, अमजद कुरैशी, हारून बेलिम, हारून कुरेशी, सहित कस्बे के सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि गण और सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।


