Gold Silver

राजस्थान में नीम के पेड़ से निकलते दूध का रहस्य:लोग पूजा पाठ कर मन्नतें मांग रहे

पिलानी । नीम के करीब 200 पेड़ों के बीच केवल एक पेड़ से निकलती दूध जैसे पदार्थ की धार। आसपास बैठे कई लोग। कोई भजन गा रहा है तो कोई दीया जला रहा है। महिलाएं तो आंचल फैलाकर मन्नतें मांग रही हैं। जो भी इसके बारे में सुन रहा है, वह सीधा इसके दर्शन करने पहुंच रहा है।मामला झुंझुनूं जिले के पिलानी के बनगोठड़ी खुर्द का है। यहां बाबा गुगननाथ महाराज के आश्रम में पिछले 15 दिनों से एक नीम के पेड़ से तेजी से दूध जैसा पदार्थ निकल रहा है।यह चर्चाएं सुनकर इसकी सच्चाई जानने के लिए भास्कर टीम बॉटनी एक्सपर्ट की विशेषज्ञ डॉ. स्मितांजलि मिश्रा को लेकर आश्रम पहुंची। वाकई में वहां एक पेड़ से दूध जैसे पदार्थ की धार निकल रही थी। आश्रम के महंत बाबा प्रेमनाथ महाराज ने बताया कि यहां दिन भर लोग आते हैं। दीया और अगरबत्ती जलाते हैं।सब कुछ देखने के बाद डॉ. स्मितांजलि मिश्रा ने बताया कि यह कोई चमत्कार या दैवीय कृपा नहीं है। यह किसी भी पेड़ पौधे के इंफेक्टेड होने पर उसे सही करने का प्रकृति का अपना तरीका है।

Join Whatsapp 26