Gold Silver

बीएलओ के पास नहीं है नाम जुड़वाने के फार्म, ई मित्र बेच रहे 10 रुपये में

बीकानेर। प्रदेश में पंचायत चुनावों की घोषणा हो चुकी है इसके चलते सभी पंचायतों में नाम जुडवाने व अन्य कार्य जिला निवार्चन अधिकारी के निर्देशों पर बीएलओं के नेतृत्व में चल रहे है। जानकारी के अनुसार महाजन ग्राम पंचायत में भी नाम जुडवाने का कार्य चल रहा है लेकिन उसके फार्म बीएलओ के पास उपलब्ध नहीं है। इसका फायदा गांव के दो ई मित्र संचालक उठा रहे है उन्होंने फार्मों को 10 रुपये में बेचना प्रारंभ कर दिया है। जो फार्म सरकार द्वारा नि:शुल्क बीएलओ के पास उपलब्ध होना चाहिए वही फार्म बीएलओ ने ई मित्र संचालकों को दे दिये वो उन फार्मों की फोटो स्टेट करके प्रत्येक फार्म 10 रुपये में बेच रहे है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। जब इस बारे में महाजन सुपरवाजर से बात हुई तो उन्होने कहा कि बीएलओ को 5 फार्म ही उपलब्ध करवाये गये थे उसकी एक प्रति ई मित्र संचालक का उपलब्ध करवा दी जहां से लोग लेकर आ रहे है। बीएलओ की लापरवाही जनता को नुकसान दे रही है।

Join Whatsapp 26