
देहात जिलाध्यक्ष बनकर बीकानेर पहुंचे सारस्वत का भव्य स्वागत






बीकानेर। भाजपा के देहात जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बीकानेर आगमन पर ताराचन्द सारस्वत का जयपुर से लेकर बीकानेर तक भव्य स्वागत किया। पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ विप्र समाज के लोगों ने सारस्वत के स्वागत में पलग पावड़े बिछाएं। देहात अध्यक्ष का श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यालय,श्रीडूंगरगढ़ से मैन बाजार तक कार्यकर्ताओं ने माला,साफा एंव दुपट्टे से स्वागत किया औऱ गांधी पार्क में स्वागत समारोह कार्यक्रम में ताराचन्द सारस्वत ने कार्यकर्ताओं का भावुकता के साधुवाद एंव आभार प्रकट किया। इस मौके पर नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने भी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। सारस्वत के स्वागत जूलुस में पूर्व जिलाध्यक्ष विश्वनाथ मेघवाल,रामगोपाल सुथार,पूर्व प्रधान छैलू सिंह शेखावत,ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवर जांगिड़, भाजयुमो जिलाध्यक्ष भागीरथ मुण्ड,सवाईसिंह तंवर,कुम्भाराम सिद्ध,किशन गोदारा,शिव स्वामी,हरि बाहेती,हेमनाथ जाखड़,धूड़ाराम डेलू,मण्डल अध्यक्ष बजरंगलाल सारस्वत,मानमल शर्मा,विक्रम सिंह,विनोद गुंसाई सहित बीकानेर जि़ला एंव मण्डलों के पदाधिकारी,सरपंच, पार्षद एंव हजारों कार्यकर्तागण एंव गाडिय़ों का काफि़ला जयपुर से बीकानेर सर्किट हाउस तक शामिल रहा।
यहां हुआ भव्य स्वागत
जयपुर,सीकर,रतनगढ़,राजलदेसर,कितासर,रामसरा, बिग्गा,सांतलेरा,श्रीडूंगरगढ़ शहर भाजपा कार्यालय से गांधी पार्क तक जुलुश फिर गांधी पार्क , गौरक्षनाथ बस्ती, हेमासर, लखासर, जोधासर, झझेउ,गुंसाइसर फांटा,गुंसाइसर स्टैंड,नोरंगदेसर,हल्दीराम प्याऊ,बीकानेर सर्किट हाउस तक सारस्वत का उनके समर्थकों व पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने माला पहनाकर अभिनंदन किया।


