बीकानेर / सिंथेसिस के अनम देश में 145 वें नंबर पर

बीकानेर / सिंथेसिस के अनम देश में 145 वें नंबर पर

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि 03 जुलाई को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एज्यूकेशन एंड रिसर्च की सीबीटी परीक्षा आयोजित हुई और कल घोषित परिणाम में संस्थान के अनम सुथार ने साथ आल इंडिया रैंक 1102 और ओबीसी वर्ग में 145 वीं रैंक प्राप्त की है। इनके 12 वीं के पिता जेठमल सुथार सिंथेसिस में बोटनी के वरिष्ठ व्याख्याता हैं और माँ अमिता यहाँ मैनेजमेंट का काम देखती है। अन्य उच्च रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में रक्षा सिद्ध 1392 रैंक, 12 वीं के साथ देवकिशोर व्यास 1809 रैंक, दिग्विजय सिंह सैंगर और श्वेता राय प्रमुख हैं।

भारत में बेसिक साइन्स में रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए आईआईएसईआर की कुल 7 कॉलेज ओपन किये गए हैं जो पुणे, मोहाली, कोलकाता, बैंग्लुरू, भोपाल, तिरूअंतपुरम व तिरूपति में स्थित है। इन कॉलेजों में एडमिशन तीन चैनल केवीपीवाई, जेईई एडवांस और एससीबी से होते हैं। इसमें से एससीबी यानि सेंट्रल और स्टेट बोर्ड के टोपर्स विधार्थियों हेतु एप्टीट्यूड टैस्ट होता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |