
बीकानेर के ग्रामीण इलाक़ों में खुले में सड़ रहे गायों के शव , कोशिशें नाकाफ़ी





खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। गायों में लंम्पी रोग ने भयानक स्थिति पैदा कर दी है लुणकनसर के क्षेत्रों में। ताजा मामला चक 247 का है जहां 2 दिन में 20 गायों की मौत हो गई। चक 247 आरडी भाडेरा लूनकरनसर किसान कालूराम धतरवाल के घर में 6 गाय मर गई और 10 बीमार है भाडेरा में बहुत गाय मरी है पशुपालन विभाग सही रिपोर्ट नहीं दे रहे हैं । वहां रहने वाले कुछ किसानों की ओर गाय मरी है किसान, पदमाराम गाट, दीपदास, पेमदास, दीपाराम मेघवाल, पूर्णाराम गोदारा, ओमदास आदि। इनके पास गायों को दफनाने के लिए प्रशासन के द्वारा सरपंच पटवारी ग्राम सेवक द्वारा कोई सहयोग नहीं हो रहा है मृत गायों को खुले में छोड़ कर आना पड़ता है। इस मामले में पूरे लूणकरणसर तहसील में प्रशासन असफल रहा।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |