
कल बाफ़ना स्कूल में आएँगे एक्टर मेहता






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आयाम मेहता कल बाफ़ना स्कूल आएँगे। स्कूल के सीईओ डॉक्टर पी एस वोहरा ने बताया की अभिनेता आयाम मेहता क्लास 11 व 12 के विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। स्कूल में फ्रेशर पार्टी भी आयोजित हो रही है। विद्यार्थी पिछले काफ़ी समय से इसकी तैयारी के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में जुटे हुये हैं।
अभिनेता आयाम मेहता ब्लाक्बस्टर फ़िल्म पद्मावत में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से जाने जाते हैं। उन्होंने A Wednesday, मद्रास कैफ़े जैसी सफल फ़िल्में भी की है। TV के भी वे एक बहुत जाना पहचाना नाम है। इन दिनों उनकी बहुत सारी वेब सीरीज भी आ रही हैं।


