Gold Silver

बीकानेर / खेत से लौट रहें किसान पर किया जानलेवा हमला, पीबीएम में कराया भर्ती

खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़। सेरूणा थाने के झंझेऊ गांव की रोही में अपने खेत से लौट रहे किसान पर आधा दर्जन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस संदर्भ में पीबीएम अस्पताल बीकानेर में भर्ती किसान के पर्चा बयान पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया है। 42 बर्षीय किसान मोहन नाथ ने अपने पर्चा बयान में पुलिस को बताया कि गत 12 अगस्त की रात 11:00 बजे करीब अपने खेत से लौट रहा था। जब मैं अपनी जीप से गिरधारी नाथ के खेत के करीब पहुंचा तों वहां रास्ते पर पहले से ही घात लगाए बैठे मुन्नीनाथ, ओमनाथ, श्रीचंद नाथ, खिराज नाथ, जगदीश नाथ, श्रीमती हस्ता देवी ने मेरे ऊपर लोहे के पाइप और लाठियों से हमला बोल दिया। इस हमले में मेरे हाथ-पैरों पर गंभीर चोटें आई है। मारपीट के बाद आरोपी मुझे मौके पर छोड़कर फरार हो गए। हमले की सूचना गांव में पहुंचने पर मेरी परिजन उसी रात मुझे इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल बीकानेर ले आए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26