Gold Silver

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया

बीकानेर। नोखा पुलिस ने भूखंड विवाद को लेकर जानलेवा हमला करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। वार्ड नंबर तीन निवासी बजरंगलाल ब्राह्मण व कैलाश ब्राह्मणदोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को रिमांड पर सौंपा गया है। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 10 अगस्त को हड़मानराम सोनी ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसने साल 2012 में रोडा रोड नोखा में एक भूखण्ड लिया था। उस भूखण्ड के उसी समय छोटी चार दीवारी करा दी थी। भूखंड के सामने थोड़ी दूर पर सीताराम शर्मा की भी जगह भूमि है सीताराम शर्मा उसके भूखंड को हड़पना चाहता है, जिस कारण सीताराम व इसके लडक़े मेरे से रंजिश रखता है और उसको जान से मारने की फिराक में कई दिनों से था। भूखंड निर्माण कार्य 3-4 दिन से चल रहा था। इस दौरान हड़मानराम व उसका लडक़ा कुलदीप, रामदेव व उसकी पत्नी इन्द्रा देवी व मिस्त्री मजदूरों के साथ उक्त भूखण्ड में निर्माण कार्य कर रहे थे। तो उसी समय हमारे को जान से मारने के लिए कैलाश, बजरंग, सीताराम, श्याम व 3-4 अन्य आदमी हमारे ऊपर हमला कर दिया। बीच बचाव करने लडक़े रामदेव, कुलदीप, इन्द्रा देवी आये तो बजरंग ने सिर में कुल्हाड़ी की मारी, जिससे खून आने लगा। उसके लडक़ा रामदेव के कैलाश शर्मा ने मुंह पर सरिया की मारी, जिससे रामदेव के जबड़ा टूट गया और मेरा लडक़ा कुलदीप के साथ मारपीट की और उसकी पत्नी इन्द्रा देवी के साथ मारपीट की व पत्नी के साथ दुव्र्यवहार किया।
ये लोग एक राय होकर मेरे को जान से मारने की नियत से 9 अगस्त 2022 को उसके भूखंड पर स्कार्पियो को लेकर आए और जान से मारने की नियत से हमला कर मारपीट की है और उसी समय पुलिस भी मौका पर आ गई थी।

Join Whatsapp 26